उज्जैन

समाजसेवी श्री चंदेल जी का अभिनंदन किया वृहद पैमाने पर पौधारोपण किया 

उज्जैन।भरतपुरी स्थित रामसखा गौतम सभागृह में वरिष्ठ समाजसेवी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री अनिल सिंह चंदेल जी का उत्कृष्ट सेवाओ  के लिए कई राजनैतिक दल के जन प्रतिनिधियों,सामाजिक,खेल संस्थाओं एवं गणमान्य द्वारा शाल श्रीफल मालाओ से अभिनंदन किया गया तथा वृहद पैमाने पर पौधारोपण किया गया । इस अवसर पर आई.जी.डाॅ.रमणसिहसिकरवार, सांसद अनिल फिरोजिया विधायक पारस जैन ,विधायक महेश परमार, पूर्वविधायक वीरेन्द्र सिंह सिसोदिया, अवधेश पुरी महाराज, निगम अध्यक्ष सोनू गहलोत आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन हरदयालसिंहठाकुर  ने किया । इस अवसर पर श्री फिरोजिया ने कहा कि श्री चंदेल जी विभिन्न माध्यम से बेबस,मजबूर की मदत करते है इसीलिए कई उनका सम्मान करते है । अतिथि गणों का सम्मान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष द्रुपद सिंह पवार ,शहर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ,युवा विंग के शहर अध्यक्ष आनंद सिंह खींची, संभागीय अध्यक्ष राजा ठाकुर ,प्रदेश सचिव दर्शन ठाकुर आदि ने किया।