देवास

राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत पोषण प्रसाद का वितरण

देवास। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 1 सितंबर से राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन जन आंदोलन के रूप में  जिसमें प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्रों में विभिन्न गतिविधियों के साथ कराया जा रहा है जिस के क्रम में परियोजना देवास शहर नवीन के सेक्टर भवानी सागर  के वार्ड नंबर 29 33, 34,38 एवं 39 में गतिविधियों का आयोजन करते हुए पोषण प्रसाद वितरण कार्यक्रम किया गया एवं वार्ड नंबर 29 में परियोजना अधिकारी  एम एल अहिरवार एवं सेक्टर पर्यवेक्षक ज्योति सोनी द्वारा चुकंदर के लड्डू, अनार एवं संतरे का प्रसाद के रूप में वितरण कर जन समुदाय को पोषण जागरूकता के साथ ही आयरन युक्त एवं विटामिन सी युक्त खाद्य पदार्थों के महत्व को विस्तृत रूप से समझाया गया। इस अवसर पर मंजू लता चावला ,सपना रघुवंशी, मीना मौर्य, उषा खंगार, उमा यादव,कविता कुरील आदि कार्यकर्ताएं उपस्थित रहीं।