लायंस क्लब ऑफ देवास सिटी ने किया शिक्षकों का सम्मान
देवास। लायन्स क्लब ऑफ देवास सिटी द्वारा वर्जिनिया कान्वेंट स्कूल देवास में शिक्षकों का सम्मान किया गया। क्लब अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा 12 शिक्षकों का शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह देकर एवं माला पहनाकर सम्मान किया गया। अध्यक्ष ओमप्रकाश बंसल ने बताया कि इस अवसर पर ला. डॉ. के.के. धूत, ला. डॉ. योगेश वालिम्बे, ला. डॉ. प्रकाश गर्ग, ला. डॉ. आर.सी. शर्मा, ला.दिनेश माहेश्वरी, ला. कैलाश अग्रवाल, ला.विशाल अग्रवाल, ला. मधु बंसल, ला.नीलकमल गुप्ता. ला. एम.के नागर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल के.आर. मुरलीधरन नायर का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन ला. एम.के. नागर ने किया तथा आभार ला. प्रमोद गुुप्ता ने माना।