निरंतर प्रयास करने से कठिन से कठिन लक्ष्य भी पाया जा सकता है
देवास। दिशा अकादमी देवास के तत्वाधान में शिक्षक दिवस 5 सितम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह आयोजित किया गया । इस उपलक्ष पर केंद्र सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा में चयनित छात्रों तथा उनके माता-पिता का सम्मान किया गया । कार्यक्रम में बच्चों द्वारा नृत्य, गायन, नाटक आदि कलाओं की प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम में संस्था प्रमुख अनिल सोलंकी ने कहा कि आज हमें कह कर नहीं करके दिखाना होगा तभी हम पर और हमारे इरादों पर, हमारे सपनों पर विश्वास किया जाएगा। हमें चाहिए कि हम बच्चियों को प्रोत्साहन दे उन पर विश्वास करें तथा उन्हें आगे लेकर आए । चयनित अभ्यर्थी शोभा नागर ने सफलता के सूत्र भी बच्चों को देतेे हुए कहा कि डेली टारगेट और सतत निष्ठा से एक दिशा में परिश्रम करने पर सफलता अवश्य मिलती है। अगर आप प्रलोभन से दूर रहकर अपनी दिशा में निरंतर चलते जाते हैं तो आप किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। संस्था की चयनित विद्यार्थी नेहा ने कहा कि निरंतर प्रयास और जिद करने पर कठिन से कठिन लक्ष्य भी हासिल किया जा सकता है । इसी कड़ी में माता पिता ने अपने बच्चों की जीवन चर्या और उसके उतार-चढ़ाव से संबंधित संस्मरण बच्चों के साथ साझा किए। उन्होंने कहा कि जो परेशानियां और कठिनाइयों के बावजूद भी अपने लक्ष्य पर अडिग रहता है अंत में वही लक्ष्य को पाता है। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रमुख द्वारा सभी चयनित विद्यार्थी और उनके माता-पिताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के शिक्षकगण अरुण यादव, रवि चौधरी, राहुल नागर, रोहित नागर, कृष्णपाल राजपूत उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आभार संस्था के शिक्षक शुभम जैन ने माना।