मराठा समाज प्रोत्साहन पुरस्कार एवं सम्मान समारोह संपन्न
देवास। श्री क्षत्रिय मराठा समाज प.ट्र देवास में मुख्य अतिथि श्रीमंत गायत्री राजे पवार विधायक देवास द्वारा समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहन पुरस्कार देकर एवं समाज के विभिन्न शिक्षा, कला क्षेत्र के लोगों का सम्मान किया गया। उच्च अंक प्राप्त कक्षा 12 वीं की साक्षी चव्हाण, मिताली पवार, रितिका सांवत तथा कक्षा 10 वीं की शिवानी कामले, ईशा मोरे एवं अनुराग काकडे को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया। शेष विद्यार्थी कर्णिका पवार, समीक्षा जाधव, कर्निष्का भंवर, परिधी पंवार एवं नेहल देशमुख को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। समाज के शिक्षक वर्ग से चित्रलेखा तापकीर, सुप्रिया शितोळे, महेन्द्र सिंह दलवी, प्रकाश बने, चित्रकला क्षेत्र से मनोज पवार, संगीत के क्षेत्र से डॉॅ. नमिता राजे शिर्के एवं क्रीड़ा क्षेत्र से शूटिंग में गोल्ड मेडल विजेता आशी दाभाडे का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने अपने उद्बोधन में शिक्षा का महत्व और प्राप्त शिक्षा होने पर, सही ढंग से उपयोगिता पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने बताया कि बालक को शिक्षा का प्रारंभ बाल्यावस्था से लेकर बडे होने तक किस किस स्टेज पर होती है उसका विस्तृत विवरण बताया । शिक्षक दिवस पर उन्होंने गुरूजनों को नमन करतेे हुए उनके शिक्षाप्रद कार्य की सराहना की। समाज के ट्रस्टी अध्यक्ष प्रकाश देशमुख ने शिक्षण समारोह बाबद एवं कार्यकारिणी अध्यक्ष रेवंत राजोलेे ने समाज की गतिविधि की जानकारी दी। समारोह मेंं सभी ट्रस्टी, कार्यकारिणी सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। संचालन महिला मण्डल सदस्य पल्लवी जाधव ने किया तथा आभार ट्रस्टी दीपक काले ने माना।