उज्जैन

देवनारायण जन्म उत्सव पर निकले चल समारोह का स्वागत

उज्जैन |भगवान देवनारायण जन्मोत्सव के अवसर पर तराना में भव्य चल समारोह निकाला गया जिसका जगह-जगह स्वागत किया गया मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के महासचिव मुकेश परमार के नेतृत्व में चल समारोह का स्वागत किया गया| इस अवसर पर प्रमुख रूप से बालू  वडाल धर्मेंद्र चौहान रविंद्र  वडाल जितेंद्र महेंद्र पाल रविंद्र गोस्वामी राजेश मालवीय विष्णु वडा आदि उपस्थित थे |