पुलिसवालों को आदेश- फील्ड ड्यूटी पर किया मोबाइल का इस्तेमाल तो खैर नहीं…
(देवराज सिंह चौहान) जयपुर, राजस्थान में फील्ड ड्यूटी पर पुलिसकर्मियों को नहीं मिलेगा मोबाइलफील्ड ड्यूटी से पहले पुलिसकर्मियों को मोबाइल जमा कराना होगाजिस पुलिसकर्मी के पास मोबाइल मिलेगा उस पर कार्रवाई होगी
राजस्थान पुलिस का कोई भी पुलिसकर्मी अगर फील्ड ड्यूटी के दौरान मोबाइल पर बात करता हुआ पाया गया तो उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. यह आदेश राजस्थान पुलिस हेडक्वॉर्टर ने जारी किया है.
अक्सर ऐसा देखा जाता है कि धरना प्रदर्शन, त्योहार या फिर किसी वीआईपी ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी मोबाइल पर या तो बातें करते हैं या फिर मोबाइल में कुछ न कुछ देखते रहते हैं. इस वजह से जिस कार्य के लिए उन्हें भेजा जाता है उसमें कोताही हो जाती है.
ड्यूटी के दौरान किसी भी तरह की कोताही न हो इसलिए यह आदेश जारी किया गया है. आदेश के मुताबिक अब किसी भी वीआईपी ड्यूटी के दौरान या फिर बाहरी इलाके में त्योहारों, धरना प्रदर्शन के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी अपने मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करेगा.
राजस्थान पुलिस का आदेश
ड्यूटी पर जाने से पहले सभी पुलिसकर्मियों के मोबाइल जमा करा लिए जाएंगे और जब ड्यूटी खत्म होगी तब उनको मोबाइल लौटाया जाएगा. दरअसल, पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि ड्यूटी पर तैनात रहने के दौरान पुलिसकर्मी व्हाट्सएप या फेसबुक पर व्यस्त रहते हैं.
इसके अलावा यह भी शिकायत थी कि सोशल मीडिया पर व्यस्त नहीं होते तो वो अपने दोस्तों से बातचीत कर रहे होते हैं, जिसकी वजह से लापरवाही हो जाती है. हालांकि, संचार की बेहतर व्यवस्था के लिए वहां पर तैनात पुलिस अधिकारियों को मोबाइल के इस्तेमाल की इजाजत होगी. आदेश की कॉपी राजस्थान पुलिस हेडक्वॉर्टर से सभी जिला मुख्यालयों को भेज दिया गया है.