देवास

सिविल जज  हेतु चयनित होने पर श्री वर्मा पहुंचे स्वाति कौशल के निवास पर दी बधाई देवास।     

देवास। शहर की होनहार छात्रा स्वाति कौशल के द्वारा सिविल जज की परीक्षा में उत्तीर्ण होने एवं उनका सिविल जज हेतु चयन होने पर शासन के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने उनके निवास पर पहुंचकर स्वाति कौशल को पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए बधाई दी एवं अपनी शुभकामना देते हुए कहा कि अब आप अपनी जिम्मेदारियों से न्याय करें और एक नए आयाम स्थापित करें शहर का गौरव ओर मान आपने बढ़ाया है उसके लिए बधाई। इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने भी स्वाति कौशल को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की वही एसपी श्री चंद्रशेखर सोलंकी ने भी बधाई दी । इस अवसर पर कांग्रेस नेता शोकत हुसेन सुधीर शर्मा मनीष चौधरी क्षेत्रीय पार्षद दीपक चौधरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन व  उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे।