उज्जैन देश

हिस्ट्री टीवी पर कल होगा उज्जैन की महिमा का प्रसारण

उज्जैन।(रोहित अवस्थी) हिस्ट्री चैनल पर श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं ऐतिहासिक संस्कारधानी उज्जैन की महिमा पर बनी डॉक्यूमेंट्री का विशेष प्रसारण बुधवार रात 8:00 से 9:00 बजे तक होगा। भस्म आरती, महाशिवरात्रि का दूल्हा श्रृंगार, सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने वाले माली समाज की शिव बारात, हरसिद्धि की दीपमाला, मंगलनाथ आदि के महत्व को प्रतिपादित किया है। इसमें सांस्कृतिक एवं सद्भावना की धरोहर के रूप में स्वामी मुस्कुराके के म्यूजियम को विशेष स्थान दीया है। पगड़ी, आकर्षक वेशभूषा, कंठी, मालाएं, अंगूठियां, विभिन्न हथियार एवं स्वामी मुस्कुराके का नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र है। हिस्ट्री चैनल ने महाशिवरात्रि पर्व पर नगर के ऐतिहासिक स्थलों पर शूटिंग कर वृत्तचित्र का निर्माण किया है। छायांकन में राधेश्याम राठौर एवं इशिका सूर्यवंशी का सराहनीय सहयोग रहा।