भोपाल

मंत्री उमंग सिंघार के घर के बाहर दिग्विजयसिंह समर्थकों ने मंत्री का पुतला जलाया।

भोपाल|वन मंत्री उमंग सिंगार का तीखा हमला..दिग्विजय सिंह हर जिले में हर विभाग में अपने अफसर बैठाना चाहते हैं चिट्ठियों में उन्होंने केवल ट्रांसफर पोस्टिंग पर क्या हुआ यही पूछा है प्रदेश में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन नीतियों को बनाने को लेकर कहीं कोई बात नहीं..उमंग सिंगार बोले 10 साल रहे मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह उसके बाद 10 साल वनवास काटा .. फिर हनीमून पर गए और अब मलाई काटने के लिए फिर आ गए..चिट्ठी वायरल करेंगे गलत बयान बाजी करेंगे तो बर्दाश्त नहीं करेंगे।