युवक की चाकू और पत्थर से की नृशंस हत्या, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
(देवराज सिंह चौहान) कोटा: जिले के उद्योग नगर इलाके के कबीरधाम एक्सटेंशन कॉलोनी में एक युवक की नृशंस हत्या कर शव पत्थरों में दबाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव के मुंह को बुरी तरह से कुचल दिया गया है.
मामला मंगलवार का है जब पुलिस को सूचना मिली थी कि कबीरधाम एक्सटेंशन कॉलोनी के पास कैथून-बारां फोरलेन पर एक जगह खून बिखरा हुआ है. जहां किसी की हत्या कर शव फेंका गया है. जिसपर उद्योग नगर थाना पुलिस थानाधिकारी मौके पर पहुंचे.
घटनास्थल पर खून ही खून बिखरा पड़ा था. साथ ही एक टापरी के पास पत्थरों में एक शव दबाया हुआ था. जिसका मुंह पत्थरों से कुचला हुआ था. उद्योग नगर थाना उप निरीक्षक कमल सिंह ने बताया कि युवक की अभी तक शिनाख्त नही हो पाई है लेकिन प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पहले युवक की चाकुओं से हत्या की गई और फिर पत्थरों से उसे कुचल कर पत्थरों में शव दबा दिया गया. मौके से एसएफएल की टीम ने सेम्पल लिए हैं. साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों ने आस पास के लोगों से मामले की तफ्तीश की है. इसके अलावा मृतक की पहचान करने के लिए मृतक के फोटो सोशल मीडिया पर भी भेजे गए हैं. फिलहाल मृतक के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां उसका पोस्टमार्टम करवाया गया. उद्योग नगर थाना पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.