पिछले 24 घंटे से हो रही है लगातार बारिश, निचले इलाकों में भरा पानी
(देवराज सिंह चौहान) मुंबईः मायानगरी में पिछले 24 घंटे से जारी बारिश के चलते शहर की रफ्तार थम गई है. लगातार बारिश के चलते निचले इलाको में पानी भर गया है. पानी भरने के चलते मुंबई के निचले इलाकों में ट्रैफिक जाम लगा है. वहीं शहर के स्कूलों को बंद रखा गया है. मौसम विभाग ने बुधवार दोपहर 3.17 बजे तक मुंबई के समुद्र में हाईटाइड का अनुमान जताया है. ऐसा बताया जा रहा है कि इस दौरान समुद्र में करीब 4.18 मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती है. सायन, किंग सर्कल, परेल बारिश के कारण सड़को पर ट्रैफिक जाम लगना शुरू हो गया है.
मुंबई के किंग सर्किल इलाके में सुबह का नजारा कुछ इस तरह का दिखा. यहां इक्का दुक्का गाड़ियां पानी से लबालब सड़क पर रेंगती दिखी. मुंबई के सायन इलाके में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. यहां सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया. मुंबई के अंधेरी इलाके में भी बारिश के चलते सड़के पानी से लबालब दिखाई दी.
बारिश का अपडेट
आज सुबह 8.30 बजे तक पनवेल के ग्रेटर खांडा इलाके में सर्वाधिक 218.6 मिमी बारिश पिछले 24 घंटे में रिकार्ड हुई है.
पिछले 24 घंटे में कहां कितनी बारिश हुई
– मुंबई मनपा मुख्यालय परिसर में 131.83 मिमी
– बोरीवली (प.) फायर ब्रिगेड इलाके में 136.16 मिमी
– दहिसर (पूर्व) रेलवे स्टेशन के पास 109.18 मिमी
– कांदिवली फायर स्टेशन के पास 116.55 मिमी
– अंधेरी (पूर्व), मरोल इलाके में 123.39 मिमी
– कुर्ला, मनपा एल वार्ड परिसर में 106.9 मिमी
– मनपा एस वार्ड परिसर में 100.07 मिमी
– BKC में 149.8 मिमी
– दादर, शिवाजी पार्क परिसर में 79.8 मिमी
– भायखला फायर स्टेशन परिसर में 112.25 मिमी
– कुलाबा, पंपिंग स्टेशन परिसर में मिमी 106.42 मिमी
– ठाणे, मानपाड़ा में 177.2 मिमी
– ठाणे, कासरवडवली में 150.5 मिमी
– डोंबिवली (पश्चिम) में 72 मिमी
– डोंबिवली (पूर्व) में 88.6 मिमी
मौसम विभाग के अनुसार मुंबई में अगल 24 घंटो में भारी बारिश हो सकती हैं.