पुण्यतिथि पर ‘सरल 6 प्रतिमा पर पुष्पांजलि
उज्जैन। राष्ट्रकवि, राष्ट्र के अमर शहीदों पर लाखों पृष्ठों के रचयिता, श्रीयुत् श्रीकृष्ण ‘सरलÓ की १९वीं पुण्यतिथि पर संस्था सरल काव्यांजलि ने एलआईसी तिराहे स्थित सरल प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया। जानकारी देते हुए संस्था के श्री हरदयालसिंह ठाकुर (एडव्होकेट) ने बताया कि इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. शिव चौरसिया, संतोष सुपेकर, डॉ. पुष्पा चौरसिया, डॉ. संजय नागर, राजेन्द्र देवधरे ‘दर्पणÓ, डॉ. मोहन बैरागी, नितिन पोळ, विजयसिंह गेहलोत, संजय जौहरी आदि उपस्थित थे।