हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर लिए 20 लाख, आरोपी महिला गिरफ्तार
(देवराज सिंह चौहान) मोहाली : पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुपरिटेडेंट की नौकरी दिलाने के नाम पर दो लोगों से बीस लाख रुपये की ठगी करने के मामले में बठिंडा निवासी एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला ने पीड़ितों को बकायदा हाईकोर्ट के फर्जी नियुक्ति पत्र तक थमा दिए, लेकिन नियुक्ति पत्र पर लगी मोहर देखकर परिवार को उस पर संदेह हुआ तो महिला के इस कारनामे से पोल खुली.
जानकारी के मुताबिक, मटौर निवासी लखविंदर सिंह का शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला का नाम सोहनप्रीत कौर बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया है. पुलिस ने मंगलवार को आरोपी महिला को मोहावी अदालत में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी महिला को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.
थाना मटौर प्रभारी, राजीव कुमार ने बातचीत के दौरान बताया की महिला को मटौर निवासी लखविंदर सिंह की शिकायत पर गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि पीड़ित अपनी और अपनी पत्नी की सरकारी नौकरी लगवाना चाहता था. इसी बीच उनकी आरोपी महिला से मुलाकात हुई.महिला ने बताया कि वह खुद हाईकोर्ट में नौकरी करती है और उसकी पत्नी को आसानी से नौकरी पर लगवा देगी. इस काम को कराने के एवज में उसने 20 लाख रुपये दिए. लेकिन बाद में इस धोखाधड़ी का खुलासा हुआ.