बारापूला फ्लाईओवर पर पलटा ट्रक, DND, सराय काले खां, लोधी रोड पर लगा जाम
(देवराज सिंह चौहान) नई दिल्ली: दिल्ली वालों के लिए बुधवार (04 सितंबर) की सुबह किसी सिर दर्द से कम नहीं थी. मंगलवार (03 सितंबर) को आधी रात को बारापूला फ्लाईओवर पर हुए एक सड़क हादसे के बाद बुधवार को डीएनडी,सराय काले खां और लोधी रोड पर लंबा जाम लग गया, जिसकी वजह से बुधवार को सुबह ऑफिस जाने वालों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
जानकारी के मुताबिक, देर रात तीन बजे बारापूला फ्लाईओवर पर एक ट्रक पलट गया था, जिसके बाद सारे ट्रैफिक को आश्रम की तरफ डाईवर्ट किया गया और सराय काले खां, लोधी रोड की तरफ जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया. इस कारण से डीएनडी पर भारी ट्रेफिक जाम हो गया.
अगर आप भी डीएनडी से होकर ही दिल्ली जा रहे हैं, तो अभी डीएनडी से जाने से बचें.आपको बता दें कि बारापूला फ्लाई ओवर पूर्वी और मध्य दिल्ली को दक्षिण दिल्ली से जोड़ने वाला एक अहम मार्ग है. गाजियाबाद, नोएडा के रास्ते से आने वाले हजारों लोग इस मार्ग का प्रयोग करते हैं.