अशोक का पौधा लगाकर मनाया जन्मदिन
सारंगपुर।(नवीन रुण्डवाल) मंगलवार को माताश्री संस्था सारंगपुर द्वारा तहसील प्रांगण में स्थित माता मंदिर के सामने अशोक का पौधा लगाकर बरिष्ठ पत्रकार कैलाश शर्मा का जन्मदिन मनाया। इस दौरान माताश्री संस्था के अध्यक्ष रघुवीर सिंह चन्देल,अवधेश रावत , अंकित शर्मा,रमेशचंद्र पुष्पद, अनिल रुण्डवाल( अप्पू ),राजेश भिलाला,नवीन रुण्डवाल सहित आदि मौजूद रहे ।