सारंगपुर

त्यौहार को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च 

सारंगपुर।(नवीन रुण्डवाल) दस दिवसीय गणेश उत्सव एवं मोहर्रम को लेकर नगर में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।ताकि नगर में शांति  व्यवस्था बनी रहे तथाहर्षोल्लास के साथ सभी का त्यौहार संम्पन हो हाल ही में कुछ विघ्न संतोसियो द्वारा नगर की संप्रदायिक एकता को ठेस पहुचाने का गृहणीत कार्य किया है।इससे दोनों समुदायों में आक्रोश है।नगर में विगत 20 वर्षों से सभी धार्मिक त्यौहार उत्सव एव  एकता व भाई चारे के साथ मनाए जाते है।हाल ही में पुलिस द्वारा ऐसे लोगों को चिह्नित भी किया है।जिनसे नगर की साम्प्रदायिक एकता में बाधा बनने का कार्य कर रहे थे।उनके विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।इसी को लेकर डरमंगलवार को  नगर में प्लेग मार्च निकाला जिसमे आसपास के थानों का पुलिस बल थाना प्रभारी तथा एसडीओपी पदम् सिंह  बघेल,नगर निरीक्षक सारँगपुर शैलेन्द्र मुकाती ब्रजमोहन शर्मा,सब इंस्पेक्टर त्यागी फ्लैग मार्च के दौरान शामिल रहे।