अतिशय क्षेत्र बड़ा मंदिर जी में बह रही धर्म धारा
सारंगपुर।(नवीन रुण्डवाल) दिगंबर जैन समाज के 10 लक्षण महापर्व के पावन अवसर पर महावीर दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र बड़ा मंदिर में मंगलवार को प्रातः सांगानेर से पधारे जिन्मय के साथ ही वरिष्ठ समाजसेवी पंडित महेश कुमार जैन के सानिध्य में भक्ति भाव के साथ श्रीजी की शांति धारा एवं अभिषेक हुए शांति धारा के प्रथम कलश का पुण्य लाभ पंडित महेश जैन को प्राप्त हुआ शांति धारा के दूसरे कलश का लाभ आशीष कुमार जैन को प्राप्त हुआ कलश अभिषेक के उपरांत संगीतमय भजनों के साथ नित्य नियम की पूजा एवं पंच परमेष्ठी के विधान की पूजन संपन्न हुआ।वही विधान पूजन का लाभ पहला विधान आशीष कुमार शैलेंद्र कुमार जैन दूसरा बाबूलाल अंकित कुमार जैन करण वास वाले तीसरा नेमीचंद मनोज कुमार जैन दिन के सभी कार्यक्रम के पश्चात श्याम को सैकड़ों समाज जनों की उपस्थिति में श्री जी की एवं मान भद्र बाबा की संगीतमयआरती की आरती के पश्चात सांगानेर से पधारे भैया जी ने उत्तम क्षमा पर आधारित शास्त्रर जी का वाचन में बताया कि उत्तम क्षमा ही मनुष्य को महन बनाती है प्रवचन में कहीं यह जानकारी समाजसेवी महावीर रघु जैन दी इन सभी धार्मिक कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों के नाम नरेंद्र कुमार जैन चंद्र कुमार जैन संजय जैन डैडी अजय जैन सिद्धार्थ बसंती लाल पंकज जैन डैडी जैन वेध अनिल जैन दिलीप जैन गीतेश जैन वर्धमान सिंघाई सागरमल जैन दीपक जैन मयंक जैन अनमोल जैन अमन जैन महिलाओं में तारा बाई बाज कमलाबाई जैन पुष्पा बाई जैन कमल जैन मनोरमा जैन अर्चना जैन अर्पिता जैन सपना जैन श्वेता सिंघाई रेखा जैन आदि मौजूद रहे।