एस कुमार्स में चल रहा 20 प्रतिशत ब्याज का अवैध धंधा
देवास। एस कुमार्स में भेरूलाल नागर ब्याज का धंधा करता है और ब्याज लेने वाले को शराब पिलाकर एवं उसे गुमराह कर उससे 20 प्रतिशत ब्याज पर साईन करवा लेता है तथा इसके बाद वह पैसा लेने वाले गरीब श्रमिकों को डराता धमकाता है। गरीब श्रमिक मुसीबत के कारण ब्याज पर पैसा लेता है लेकिन यह व्यक्ति उस गरीब व्यक्ति को मानसिक रूप से प्रताडित करता है औैर उससे मूल से ज्यादा ब्याज वसूल करता है। इसके द्वारा राम बाबू अहिरवार ने 20 हजार रूपये , वीरेन्द्रसिंह अहिरवार ने 10000, रविन्द्र, रवि ठाकुर 5 हजार रूपये लिये है और भी कई ऐसे लोग है जिन्होंने इससे पैसा ले रखा है तथा ये सभी को डराता धमकाता है । इसकी जानकारी कंपनी मैनेजमेंट को है, मैनेजमेंट द्वारा इसको समझाईश भी दी गई लेकिन यह बाज नहीं आ रहा है। एस कुमार्स के रामविलास वर्मा ने पुलिस में शिकायत कर बताया कि मैने भेरूलाल से 15 हजार रूपये उधार लिए थे। जिसके ब्याज के रूप में मैने उसे 27 हजार रूपये चुका दिए और 15 हजार रूपये का चेक दे दिया है लेकिन उसके बाद भी भेरूलाल द्वारा मुझे डराया धमकाया जा रहा है तथा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। रामविलास ने पुलिस से मांग की है कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्यवाही कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।