छत्तीसगढ़ रायपुरः

जवानों ने घायल नक्सली को करीब 12 किमी कंधे पर लादकर पहुंचाया अस्पताल

(देवराज सिंह चौहान)  रायपुरः छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने एक घायल पड़े हुए खूंखार नक्सली को 12 किलोमीटर तक जंगलों में चलकर अस्पताल तक पहुंचाया. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुकमा बॉर्डर के पास डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवान DRसर्च ऑपरेशन पर निकले हुए थे. यहां के नागलगुड़ा की पहाड़ियों में जवानों को नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिली. खोज के दौरान जवानों को जंगल में एक नक्सली घायल अवस्था में मिला.
घायल को उसके साथी छोड़कर भाग खड़े हुए. डीआरजी के जवानों ने घायल को खटिया पर बैठाया और पैदल ही लगभग 12 किलोमीटर दूर अस्पताल तक लेकर गए. बताया जा रहा है कि घायल हालत में मिला नक्सली पिछले 11 सालों से हथियारबंद हिंसा में शामिल था. वह मालनगिरि एरिया समिति का सदस्य था और उस पर 5 लाख का इनाम भी था.
खास बात यह है कि नक्सली, जवानों के लिए खोदे गए गड्ढे में ही जा गिरा. वह कुछ दिनों पहले स्पाइक होल बनाते वक्त खुद ही उसमें जा गिरा था. इस होल में गड्ढे में लोहे, कांच आदि भरकर ऊपर से सूखे पत्तों और घास से ढक दिया जाता है. कई बार इसमें आईईडी भी लगे होते हैं. नक्सली खुद ही इस गड्ढे में जा गिरा था और पैर चोटिल कर बैठा था.जवानों ने घनघोर जंगलों के नदी – नालो ,पहाड़ो जैसे कई बड़ी मुश्किलों का सामना करते हुए उसे जिला अस्पताल तक पहुंचाया. जवानों ने रास्ते मे पडने वाले नदी – नालों में घायल को चारपाई में लिटाकर अपने कंधे पर ढोकर नालों को पार किया. पुलिस की माने तो ये मलांगीर एरिया कमेटी में साल 2008 से सक्रिय था.