श्री बैस ने किया मंत्री पटेल का स्वागत
देवास। मध्य प्रदेश शासन के मंत्री कमलेश्वर जी पटेल पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय देवास आगमन पर ठाकुर राजेंद्र सिंह बेस जनपद पंचायत उपाध्यक्ष देवास के निजी निवास पर पहुंचे व मुलाकात की । श्री बेस द्वारा मंत्री पटेल का भव्य स्वागत किया किया, पटेल ने ठाकुर राजेंद्र सिंह की माताजी का आशीर्वाद लिया । एवं कार्यकर्ता व पंचायत सचिव संघ से मुलाकात की । श्री बैस ने श्री पटेल को बड़ी चुरलाय में करोडों रूपये के विकास कार्य के शिलान्यास एवं कार्यकर्ता सम्मेलन में पधारने का आमंत्रण दिया। इस अवसर पर विधायक मनोज चौधरी, मनोज राजानी, जयसिंह ठाकुर, हिम्मत सिंह चावड़ा, शबाना सोहेल, सलीम मामू, शैलेंद्र सिंह गौड़, दिग्विजय सिंह झाला,राजेंद्र सिंह दरबार, सचिव संघ के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ठाकुर, गुलाब सिंह सरपंच, मयूरा सिंह बेस, भवानी सिंह रघुवंशी सहित कार्यकर्ता और अधिकारी मौजूद थे।