अजमेर: जयपुर राजस्थान

शहीद हेमराज का शव पहुंचा जयपुर एयरपोर्ट, दी गई श्रद्धांजलि

(देवराज सिंह चौहान) अजमेर: शहीद हेमराज जाट का पार्थिव देह जयपुर पहुंच चुका है. इस दौरान शहीद हेमराज को जयपुर एअरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दी गई. कश्मीर के पूंछ में मरुधरा के लाल हेमराज जाट सीज फायर के उल्लंघन के दौरान शहीद हो गए. हेमराज अजमेर जिले के भदूण गांव के रहने वाले थे.

शहीद हेमराज का पार्थिव देह जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, सैनिक कल्याण विभाग निदेशक ब्रिगेडियर करण सिंह, साउथ वेस्टर्न कमांड से ब्रिगेडियर अनिल गौतम मौजूद थे.राजस्थान के अजमेर जिले के रूपनगढ़ के भदूण गांव निवासी हेमराज 2017 में भारतीय सेना में शामिल हुए थे. मरुधरा के लाल के शहीद होने की खबर सुनकर प्रदेश में शोक की लहर उमड़ पड़ी है.प्राप्त जानकारी के अनुसार, हेमराज जाट 4 बटालियन में ग्रेनेडियर के तौर पर राजौरी जिले के पूंछ में तैनात थे. उनकी शहादत क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में हुई है. शहीद हेमराज ने दो माह पहले अंतिम बार गांव आए थे. हेमराज की शहादत की खबर सोमवार सुबह उनके पैतृक गांव पहुंची. जानकारी मिलने के बाद गांव में गम की लहर है. ग्रामीणों ने अपने दुकानें बंद कर दिए है. उनका पार्थिव देह सोमवार देर रात रूपनगढ़ लाया जाएगा.

पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि वे 5 सितंबर को छुट्टियों के दौरान घर वापस आने वाले थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे प्रदेश में शोक का माहौल है. शहीद हेमराज का गांव भी शोक में डूबा हुआ है.