उत्तरप्रदेश देश

UP: बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने के आरोप में वाइस प्रिंसिपल अरेस्ट

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में पुलिस ने एक सरकारी इंटमीडिएट कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल को बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि उप प्रधानाचार्य ने अफवाह फैलाई थी कि प्राइमरी सेक्शन के दो छात्र पिछले दो दिनों से लापता हैं, संभवत: वे बच्चा चोरों का शिकार बन गए हैं.सीतापुर में सिधौली के पुलिस उपाधीक्षक अंकित कुमार सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज के उप-प्रधानाचार्य रूपेश सिंह को शनिवार के दिन अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन पर आरोप है कि वे दो बच्चों के गायब हो जाने के बाद बच्चा चोरों की अफवाह फैला रहे थे.सीओ अंकित कुमार ने बताया कि उप प्रधानाचार्य ने कॉलेज के प्रिंसिपल और अन्य शिक्षकों को भी यही जानकारी दी थी. यह अफवाह इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई. जिसके बाद कुछ अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया और पुलिस को इसकी जानकारी दी.जब पुलिस की एक टीम लापता बच्चों का पता लगाने के लिए कॉलेज पहुंची, तो पाया कि सभी छात्र मौजूद थे और अनुपस्थित छात्र अपने घरों में थे. हालांकि, सिंह ने शनिवार को फिर से अफवाहें फैलाना शुरू कर दिया. जिसके बाद फिर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई.इसके बाद, थाना अटरिया के प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज कुशवाहा खुद कॉलेज पहुंचे और उप प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर लिया. कुशवाहा ने बताया कि एक पुलिस टीम को फिर से दावों की जांच करने के लिए कहा गया, जो गलत पाए गए, जिसके बाद सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.आरोपी उप प्रधानाचार्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 505 यानी सार्वजनिक रूप से शरारत के तौर पर जानबूझकर अफवाह फैलाने का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ भी कर रही है. यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.