उज्जैन

एसोसिएट्स ऑफिस का शुभारंभ

उज्जैन। एस.एस. एण्ड एसोसिएट्स ऑफिस का शुभारंभ न्यू हरिफाटक रोड पर मुख्य अतिथि उज्जैन उत्तर विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री पारस जैन, विशेष अतिथि महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल, राष्ट्रीय हज वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुकीत खान के आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने की। शुभारंभ अवसर पर मुख्य रूप से मौलाना आसिफ साहब, डॉ. निजाम हाशमी, डॉ. जब्बार शेख, पार्षद मुजफ्फर हुसैन, महामंत्री शेर अली, फैजान खान, पार्षद जफर अहमद सिद्दीकी, सरताज खान, उबेद खान, जाहीद नूर, अ. रशीद नवाब हुसैन, याहया खान, नौशाह खान, अ. रऊफ आदि सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। आभार हाजी शफी अहमद ने माना। यह जानकारी इंजी. व कंसल्टेंट सलीम अहमद ने दी।