देवास मैराथन क्लब के खिलाडिय़ों ने इंदौर रेनथोन मे बाजी मारी
देवास । देवास एम गु्रप ऑफ़ रनिंग के जितेंद्र गोस्वामी ने बताया कि इंदौर मैराथन क्लब द्वारा आयोजित रेनथॉन में देवास के खिलाडिय़ों ने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देते हुए अलग-अलग इवेंट मे पदक प्राप्त किए । इन खिलाडिय़ों के लिए सम्मान समारोह कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम पर रखा गया जिसके मुख्य अतिथि मनोज राजानी, अनिल श्रीवास्तव, सुनील वर्मा, राजीव श्रीवास्तव, राजेश पटेल थे । अतिथियों ने 21 किलोमीटर पेयर रेस मैं विजेता खुशी, पर्वत, महेंद्र गोस्वामी, केस किलोमीटर पार्टनर रेस सुरेंद्र शुक्ला, राधा शुक्ला 10 किलोमीटर चंद्रशेखर तिवारी, राधा तिवारी, संदीप वर्मा, शीतल वर्मा, 21 किलोमीटर स्लो रेस में गजेंद्र सेंधव, 42 किलोमीटर अजय राठौर, भोजराज राठौर को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर खेल के क्षेत्र में सहयोग करने पर महेश यादव, सनी चौहान, अभी ठाकुर, देवेंद्र पंडित आदि का सम्मान किया गया। भजन गायक देवेंद्र पंडित ने संगीत के लिए ऑडिटोरियम की मांग की जिस पर श्री राजानी ने कहा स्टेडियम निर्माण का लक्ष्य बनाया था और आज फिर इस स्टेडियम की हर समस्या का समाधान करने का प्रयास करूंगा साथ ही देवास के कलाकारों के लिए जल्द ही आडिटोरियम का भी सरकार से प्रस्ताव र । देवास एम गु्रप ऑफ़ रनिंग के जितेंद्र गोस्वामी ने बताया कि इंदौर मैराथन क्लब द्वारा आयोजित रेनथॉन में देवास के खिलाडिय़ों ने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देते हुए अलग-अलग इवेंट मे पदक प्राप्त किए । इन खिलाडिय़ों के लिए सम्मान समारोह कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम पर रखा गया जिसके मुख्य अतिथि मनोज राजानी, अनिल श्रीवास्तव, सुनील वर्मा, राजीव श्रीवास्तव, राजेश पटेल थे । अतिथियों ने 21 किलोमीटर पेयर रेस मैं विजेता खुशी, पर्वत, महेंद्र गोस्वामी, केस किलोमीटर पार्टनर रेस सुरेंद्र शुक्ला, राधा शुक्ला 10 किलोमीटर चंद्रशेखर तिवारी, राधा तिवारी, संदीप वर्मा, शीतल वर्मा, 21 किलोमीटर स्लो रेस में गजेंद्र सेंधव, 42 किलोमीटर अजय राठौर, भोजराज राठौर को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर खेल के क्षेत्र में सहयोग करने पर महेश यादव, सनी चौहान, अभी ठाकुर, देवेंद्र पंडित आदि का सम्मान किया गया। भजन गायक देवेंद्र पंडित ने संगीत के लिए ऑडिटोरियम की मांग की जिस पर श्री राजानी ने कहा स्टेडियम निर्माण का लक्ष्य बनाया था और आज फिर इस स्टेडियम की हर समस्या का समाधान करने का प्रयास करूंगा साथ ही देवास के कलाकारों के लिए जल्द ही आडिटोरियम का भी सरकार से प्रस्ताव रखूँगा ।