देवास

खेडा (क्षिप्रा) गाँव में नशा उन्मूलन गायत्री दीप महायज्ञ सम्पन्न एवं विजय नगर में 21 घरों में गायत्री महायज्ञ सम्पन्न 

 देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गृह गृह गायत्री महायज्ञ अभियान एवं  नशा उन्मूलन अभियान के अन्तर्गत गायत्री शक्तिपीठ की देवकन्याओं एवं युवा प्रकोष्ठ द्वारा नशा उन्मूलन दीपयज्ञ सम्पन्न हुआ जिसमें इंदौर उपझोंन प्रभारी श्रीकृष्ण शर्मा, प्रांतीय प्रतिनिधि राजेश पटेल मुख्य वक्ता के रुप में उपस्थित थे । गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि प्रज्ञापीठ संरक्षिका दुर्गा दीदी के मार्गदर्शन में विजय नगर देवास के 21 घरों में गायत्री महायज्ञ संकल्प पूर्वक पूर्ण हुए जिसमें श्रद्धालुओं ने गायत्री महामंत्र की आहुतियां श्रद्धापूर्वक प्रदान गई । खेडा (क्षिप्रा) गाँव में गायत्री परिवार की देवकन्याओं द्वारा संगीतमय गायत्री दीपयज्ञ में सैकड़ों महिलाओं ने अपने परिवारजनों को नशा मुक्त करने का संकल्प लिया । नशा उन्मूलन दीपयज्ञ के मुख्य वक्ता उपझोंन प्रभारी श्रीकृष्ण शर्मा ने संबोधित करते हुऐ कहा कि गायत्री साक्षात कामधेनु के समान है जिसने भी इसे श्रद्धा से अपनाया, उसका परिष्कार निश्चित हुआ है । गायत्री साधना से स्वयं के विकार दूर होते है जिससे सद्बुद्धि प्राप्त होती है इसे जन जन को स्वीकार कर अपने परिवार को संस्कार एवं संस्कृति से जोडऩे की नितान्त आवश्यकता है । वहीं प्रांतीय प्रभारी राजेश पटेल ने ग्रामीणों को समझाया कि –  दो है संस्कृति के निर्माता, यज्ञ पिता गायत्री माता अर्थात : हमारी संस्कृति के माता पिता गायत्री और यज्ञ है इनके संरक्षण में हमारा जीवन सन्मार्ग पर चलेगा । गायत्री परिवार के जिला समन्वयक रमेशचन्द्र मोदी एवं प्रमोद निहाले ने भी आमजन को नशे की प्रवत्ति एवं उसके दुष्परिणामो को बताया और अपने परिवार को नशे के जहर से दूर रहने की बात कही ।नशा उन्मूलन दीपयज्ञ के दौरान नशा बंदी पर बनाई गई फि़ल्म का प्रसारण प्रोजेक्टर पर किया गया जिसमें गाँव की महिलायें प्रभावित हुई । आयोजनों में गायत्री परिवार के गौरीशंकर वर्मा, हजारीलाल चौहान, सालिगराम सकलेचा, दिलीपसिंह सोलंकी, राजेन्द्र पोरवाल, ओ पी श्रीवास्तव, नीति श्रीवास्तव, मंजू पटेल सहित गायत्री शक्तिपीठ की देवकन्याएं का विशेष सहयोग रहा । देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गृह गृह गायत्री महायज्ञ अभियान एवं  नशा उन्मूलन अभियान के अन्तर्गत गायत्री शक्तिपीठ की देवकन्याओं एवं युवा प्रकोष्ठ द्वारा नशा उन्मूलन दीपयज्ञ सम्पन्न हुआ जिसमें इंदौर उपझोंन प्रभारी श्रीकृष्ण शर्मा, प्रांतीय प्रतिनिधि राजेश पटेल मुख्य वक्ता के रुप में उपस्थित थे । गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि प्रज्ञापीठ संरक्षिका दुर्गा दीदी के मार्गदर्शन में विजय नगर देवास के 21 घरों में गायत्री महायज्ञ संकल्प पूर्वक पूर्ण हुए जिसमें श्रद्धालुओं ने गायत्री महामंत्र की आहुतियां श्रद्धापूर्वक प्रदान गई । खेडा (क्षिप्रा) गाँव में गायत्री परिवार की देवकन्याओं द्वारा संगीतमय गायत्री दीपयज्ञ में सैकड़ों महिलाओं ने अपने परिवारजनों को नशा मुक्त करने का संकल्प लिया । नशा उन्मूलन दीपयज्ञ के मुख्य वक्ता उपझोंन प्रभारी श्रीकृष्ण शर्मा ने संबोधित करते हुऐ कहा कि गायत्री साक्षात कामधेनु के समान है जिसने भी इसे श्रद्धा से अपनाया, उसका परिष्कार निश्चित हुआ है । गायत्री साधना से स्वयं के विकार दूर होते है जिससे सद्बुद्धि प्राप्त होती है इसे जन जन को स्वीकार कर अपने परिवार को संस्कार एवं संस्कृति से जोडऩे की नितान्त आवश्यकता है । वहीं प्रांतीय प्रभारी राजेश पटेल ने ग्रामीणों को समझाया कि –  दो है संस्कृति के निर्माता, यज्ञ पिता गायत्री माता अर्थात : हमारी संस्कृति के माता पिता गायत्री और यज्ञ है इनके संरक्षण में हमारा जीवन सन्मार्ग पर चलेगा । गायत्री परिवार के जिला समन्वयक रमेशचन्द्र मोदी एवं प्रमोद निहाले ने भी आमजन को नशे की प्रवत्ति एवं उसके दुष्परिणामो को बताया और अपने परिवार को नशे के जहर से दूर रहने की बात कही ।नशा उन्मूलन दीपयज्ञ के दौरान नशा बंदी पर बनाई गई फि़ल्म का प्रसारण प्रोजेक्टर पर किया गया जिसमें गाँव की महिलायें प्रभावित हुई । आयोजनों में गायत्री परिवार के गौरीशंकर वर्मा, हजारीलाल चौहान, सालिगराम सकलेचा, दिलीपसिंह सोलंकी, राजेन्द्र पोरवाल, ओ पी श्रीवास्तव, नीति श्रीवास्तव, मंजू पटेल सहित गायत्री शक्तिपीठ की देवकन्याएं का विशेष सहयोग रहा