देवास

बांझ सोयाबीन का बीमा दिलवाया जाए 

देवास। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ग्राम बड़ा मालसापुरा भारतीय किसान संघ के कैलाश सुनानिया ने अपनी पांच बीघा जमीन सोयाबीन बांझ(अफलन)का मुआवजा बीमा के रूप में दिलवाने की मांग करते हुए कहा कि फसल का जल्द से जल्द सर्वे कर बीमा राशि प्रदान की जाए। साथ ही बताया कि पूरे ग्राम में एक ही मुक्ति धाम है लेकिन वहां तक पहुंचने के मार्ग में नाला पड़ता है जो कि बारिश में पूरी तरह से बंद हो जाता है। जिससे कि ग्रामीणों को अंतिम संस्कार करने में परेशानी होती है। इस मांग को लेकर पहले भी आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आवेदन दिया जा चुका है लेकिन आज तक इस का कोई निराकरण नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि श्मशान मार्ग का सुधार जल्द से जल्द किया जाए।