इंदिरा नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक संपन्न
उज्जैन. इंदिरा नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की रविवार 1 सितम्बर 2019 को दोपहर 1:00 बजे कोयला फाटक मिल मजदूर संघ कार्यालय में सदस्यता अभियान को लेकर बैठक हुई सदस्यता अभियान बूथ स्तर पर करने और हर बूथ पर पांच क्रियाशील सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री महेश सोनी जी उपस्थित रहे तथा भरत शंकर जोशी आनंद मीणा दिलीप परमार सत्यनारायण राठौड़ यशवंत अग्निहोत्री श्री ओम भदोरिया सरदार सिंह दिनेश टाटावत रफ्तार खान सनी भदोरिया नितिन शर्मा आलम लाला सादिक खान मोहन साहू व्यास जी मुन्ना भाई सहित वार्ड एवं ब्लाक के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे