आयकर विभाग के इस नियम को लेकर 247 अनाज मंडियां बंद
(देवराज सिंह चौहान) जयपुर: केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के नए नियम के विरोध में प्रदेश की सभी 257 अनाज मंडियां आज से बंद है. राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार महासंघ के आह्वान पर सांकेतिक बंद सप्ताह के पहले तीन दिन रखा गया है. जयपुर में बड़ा प्रदर्शन मंगलवार को कूकरखेड़ा मंडी में होगा. नए नियम के तहत एक करोड़ रुपए से अधिक की नकद निकासी पर 01 सितंबर से दो प्रतिशत कर स्रोत पर कर कटौती टीडीएस के रूप में लगेगा. मंडी कारोबारियों का कहना है कि पहले ही मुनाफा बेहद कम हैं, किसानों को नकद राखि का भुगतान करना पड़ता है ऐसे में यह व्यवस्था मंडी कारोबार को प्रभावित करेगी.
मंडी कारोबारियों में रोष
प्रदेश के अनाज कारोबारी हड़ताल पर है. विरोध बैंकों से एक करोड़ रुपए से अधिक की सालाना नकद निकासी पर लगने वाले टीडीएस को लेकर है. केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने कहा है कि एक वर्ष में एक या एक से अधिक बैंक खातों, सरकारी बैंकों या डाक घरों से कुल मिलाकर एक करोड़ रुपए से अधिक की नकद निकासी पर 01 सितंबर से दो प्रतिशत कर स्रोत पर कर कटौती टीडीएस के रूप में लगेगा.
बता दें कि सीबीडीटी की ओर से जारी स्पष्टीकरण में कहा कि कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने तथा नकद लेनदेन को कम करने के उद्देश्य से आयकर कानून में यह प्रावधान किया गया है जो 01 सितंबर 2019 से प्रभावी हुआ है. राजस्थान खाद्य व्यापार महासंघ खुलकर इस निर्णय के विरोध में आया है.
कामकाज और राजस्व का नुकसान होना तय
जयपुर समेत प्रदेश की सभी बड़ी अनाज मंडियों में कारोबार बंद है. मंडी कारोबारी इस मांगके साथ अपनी अन्य मांगों को लेकर भी आंदोलन की राह पर है. इनमें मंडियों में सुविधाओं, सुरक्ष, आढ़त और सैस की व्यवस्थाओं में परिवर्तन की मांगें प्रमुख है. आज गणेश चतुर्थी के चलते मंडियों में कामकाज प्रभावित होने का असर कम रहा, लेकिन सप्ताह के बाकि दिनों में करोड़ों रुपए के कामकाज और राजस्व का नुकसान होना तय है. मौटे तौर पर 1500 करोड़ रुपए प्रतिदिन का नुकसान इससे होगा