Renovation & Recycle अजमेर: जयपुर राजस्थान

शहीद हेमराज का आज शव पहुंचेगा जयपुर, प्रदेश में शोक की लहर

(देवराज सिंह चौहान) अजमेर: राजस्थान का एक और सपूत की कश्मीर में शहीद होने की खबर मिल रही है. राजस्थान के अजमेर जिले के
रूपनगढ़ के भदून गांव निवासी हेमराज ने शहादत दी. शहीद हेमराज 2017 में भारतीय सेना में शामिल हुए थे.
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन अशोक तिवारी ने इसकी पुष्टि की है. दोपहर तीन बजे तक शहीद का शव एयर लिफ्ट कर जयपुर लाया जाएगा. संभावना है कि आज (सोमवार) को शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा. मरुधरा के लाल की कश्मीर घाटी में निधन की खबर सुनकर प्रदेश में शोक की लहर उमड़ पड़ी है.
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद से ही पाकिस्तान सीमा पर संघर्षविराम का लगातार उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तान लगातार सीमावर्ती इलाकों में भारतीय सीमा की चौकियों को निशाने पर ले रहा है. इसके अलावा शांत कश्मीर घाटी में आतंकवादियों को भेजकर पाकिस्तान घाटी की शांति को भंग करने की कोशिश कर रहा है.