पशु चिकित्सक के साथ मारपीट
देवास। पशु चिकित्सा अधिकारी श्यामलाल पाटीदार जो कि हाटपिपल्या में पदस्थ है,वहाँ के स्थानीय पशु पालक पवन यादव के घर गाय का उपचार करने के लिए पहुँचे, जहाँ पर पशु पालक द्वारा उक्त अधिकारी के साथ मारपीट तथा गाली गलौच की गई। उक्त घटना को लेकर पूरे जिले के पशु चिकित्सा अधिकारी व पशु चिकित्सा शलज्ञ ने लामबंद होकर गहरा रोष प्रकट किया है।इस घटना को लेकर पूरे जिले से आये सेकड़ो चिकित्सा अधिकारी कलेक्टोरेट पहुंचकर सयुंक्त कलेक्टर चौहान को ज्ञापन सौंप कर पशु पालक को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। चूंकि एफआयआर में धारा 353(शासकीय कार्य में बाधा)का उल्लेख न होने से सभी चिकित्सक एसपी कार्यालय पहुंचे व ज्ञापन सौंपा।
पशु चिकित्सा संघ के एच.सी. गुणावत व प्रेम नगर व पशु चिकित्सा शलज्ञ के डॉ पंड्या तथा डॉ सी.एस. चौहान ने बताया कि इस तरह की घटना से हमें अपने कार्य करने में मुश्किल हो रही है।अत: शीघ्र ही पशु पालक पवन यादव को गिरफ्तार करे अन्यथा पूरे जिले में चिकित्सा का कार्य प्रभावित होगा। इस अवसर पर डॉ जैन,डॉ प्रीति,भूषण कानूनगो,रितेश मालवीय कई चिकित्सक मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन डॉ श्याम श्रीवास्तव ने किया व आभार विक्रम सिंह ने माना।