65 वंी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता की बैठक संपन्न
देवास। 3 से 7 सितम्बर तक देवास में आयोजित होने वाली 65 वीं राज्य स्तरीय शालेय सॉफ्ट टेनिस, थ्रो बॉल, आट्या-पाट्या एवं सॉफ्टबॉल बालक/बालिका क्रीड़ा प्रतियोगिता सुचारू रूप से सफलतापूर्वक संपन्न हो, इस हेतु शीतला पाटले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवास की अध्यक्षता में 26 अगस्त को कलेक्टोरेट सभाग़ह में बैठक आहूूत की गई।
डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी नरेन्द्रसिंह धुर्वे, संगठन समिति आयोजक समिति ने प्रदेश के आगंतुक खिलाडियों को आवास एवं मैदान सहित अन्य सुविधाओं की उचित व्यवस्था करने हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि कलेक्टर एवं आयोजन समिति अध्यक्ष डॉ. श्रीकांत पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन में प्रतियोगिता संपन्न होगी। प्रतियोगिता संयोजक विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते ने उक्त प्रतियोगिता में प्रदेश के आदिवासी विकास, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा, सागर, शहडोल, मेजबान उज्जैन संभाग सहित 1500 खिलाडी एवं आफिशियल्स की आवास व्यवस्था शहर के करीबन 25 शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में की गई है। बैठक में शासकीय अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्य, संचालक एवं खेल प्रशिक्षक उपस्थित थे। बैठक के अंत में श्रीमती संतोष परिहार जिला क्रीड़ा अधिकारी देवास ने आभार माना।