देवास

म.प्र. पेंशनरों को 3 प्रतिशत महंगाई राहत स्वीकृत 

देवास। म.प्र. सरकार ने अपने पेंशनर्स को आदेश क्र. एफ 9-3/2019 नियम/चार भोपाल दिनांक 26.8.19 के अनुसार 1 जनवरी 2019 से 3 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई राहत स्वीकृत की है। अब 12 प्रतिशत महंगाई राहत मिलेगी।  7 माह का नगद एरियर मिलेगा तथा इस माह की पेंशन में नकद बढ़ेगा।  इस ओदश से प्रदेश के पेंशनर्स सहित देवास जिले के पेंशनर्स में हर्ष व्याप्त है। मध्यप्रदेश सेन्ट्रल कमेटी आफ पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष मांगीलाल मालवीय, देवास जिलाध्यक्ष ओ.पी. तिवारी, संरक्षक तिलोकचंद जैन, फूलसिंह नागर, कार्यकारी अध्यक्ष बी.के. जोशी, मनमोहन जोशी, जगदीश जोशी, रामप्रसाद खराडिया, राधेश्याम शर्मा, डॉ. प्रेमचंद पाराशर, नरेन्द्र जोशी, रमेशचंद्र नामदेव सहित कई पेंशनर पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित शासन का आभार प्रकट किया ।