विशेष बच्चों के साथ मनाया जन्माष्टमी पर्व
नीमच (पवन कुमावत} चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन नीमच द्वारा सी डब्ल्यू एस एन छात्रावास में रहने वाले बच्चो को खुशियाँ बांटते हुए जन्माष्टमी पर्व मनाया गया, संस्था की और से मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने आंख पर पट्टी बाँध कर टेबल पर रखी मटकी को फोड़ने का उत्साहपूर्वक प्रयास किया, जिसमे तीन बच्चों को सफलता मिली। संस्था की और से प्रथम, दिवतीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुरुस्कार वितरण किया साथ ही सभी बच्चों को फलाहार का भी वितरण किया, इस आयोजन से बच्चों को काफी खुशी मिली व सभी ने नंद के घर आंनद भयो जय कन्हयालाल की बोलते हुये आनन्द किया। इस अवसर पर संस्था के अध्य्क्ष अनूप सिंह चौधरी, संरक्षक पवन कुमरावत, समाजीक कार्यकर्ता नवनीत अरोंदेकर, विजय बुगालिया, श्वेता जोशी, दिव्या, रेखा जैन, सरिता बैरागी, हर्षवर्द्धन सिंह, गौरव सिंहल उपस्थित थे। छात्रावास प्रभारी ए पी सी श्री एस आर श्रीवास्तव, शिक्षक श्री मंगल प्रजापत, रचना अहीर, गोविंद वर्मा, राहुल राव, अनिल भरवा एवम समस्त स्टाफ़ का सरहानीय सहयोग प्राप्त हुआ।