उज्जैन देश

शाही सवारी के सुरक्षित एवं सुगम तरीके से संचालन हेतु पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी

उज्जैन। श्री महाकालेश्वर की शाही सवारी 26 अगस्त को निकलेगी। शाही सवारी  को सुरक्षित एवं सुगम तरीके से संचालन करने के लिए व्यवस्थित व्यवस्था तैयार की गई है। व्यवस्थानुसार शाही सवारी के दौरान श्रद्धालुओं को असुविधा न हो तथा सुरक्षा एवं यातायात के सभी मापदण्ड पूरे हों इस हेतु विस्तृत कार्ययोजना बना ली गई है। शाही सवारी के दौरान पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। तत्संबंध में पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता एवं उज्जैन संभाग कमिश्नर श्री अजीत कुमार की अध्यक्षता में तैयारी संबंधी बैठक आज पुलिस कंट्रोल रुम में आयोजित की गई । बैठक में डी.आई.जी. श्री अनिल शर्मा,
कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, आयुक्त नगर निगम सुश्री प्रतिभा पाल, अपर कलेक्टर श्री आर.पी.तिवारी सहित सभी थाना प्रभारी एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे। पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता ने बैठक में बताया कि सम्पूर्ण शाही सवारी व्यवस्था को दो भागों में विभाजित किया गया है। पहली महाकालेश्वर शाही सवारी चल समारोह व्यवस्था एवं दूसरी श्री महाकालेश्वर शाही सवारी मार्ग व्यवस्था रहेगी। शाही सवारी महाकाल मंदिर से सायं 04 बजे प्रारंभ होकर कोट मोहल्ला, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी, रामघाट, सत्यनारायण मंदिर, ढ़ाबा रोड, टंकी चौक, तेलीवाड़ा, कंठाल चौराहा, सति गेट, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, कोट मोहल्ला होते
हुए वापस श्री महाकाल मंदिर पहुँचेगी। श्री गुप्ता ने बताया कि शाही सवारी के दौरान परम्परागत भजन मण्डली, शाही सवारी के समय हरसिद्धि चौराहे से प्रवेश कर बड़ा गणेश होते हुए महाराजवाड़ा स्कूल के सामने क्रमबद्ध होगी। अन्य  न मण्डलियां शाही सवारी के समय हरिफाटक से प्रवेश कर बेगम बाग मोड़ से होते हुए जायेंगी। शाही सवारी के दौरान मुखौटे प्रवचन हॉल से निकलकर बड़ा गणेश होते हुए क्रमबद्ध होंगे एवं शाही सवारी पश्चात इसी रुट से वापस जायेंगे। बताया गया कि बैण्ड पार्टी रामघाट पर एवं भजन मण्डलियों के साथ रहेगी। श्री गुप्ता ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश्‍ दिए कि सवारी के दौरान सवारी मार्ग पर स्थित घरों की छतों पर असंख्य लोग खडे रहते हैं। अत: नगर निगम घरों की छतों एवं गैलरियों का एक बार निरीक्षण करें तथा उनकी मजबूती की जांच करें, ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना से बचा जा सके। बताया गया कि
शाही सवारी के दौरान तीन लेयर पुलिस बल व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा महाकाल चौकी, रामघाट एवं गोपाल मंदिर में भी रिजर्व पुलिस बल को रखा जाएगा। किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए रिजर्व पुलिस बल का उपयोग किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस की व्यवस्था रामघाट, हरसिद्धि मंदिर के पास, छत्री चौक, कोट मोहल्ला, सेंट्रल कोतवाली चौराहा, चारधाम मंदिर, पानी की टंकी के पास एवं भारत माता मंदिर के पास रखी जाएगी। महाकाल मंदिर, रामघाट एवं गोपाल मंदिर में पुलिस कंट्रोल रुम बनाया जाएगा।
श्री गुप्ता ने दत्त अखाड़ा की तरफ भी पर्याप्त पुलिस बल लगाने के निर्देश दिए। थाना प्रभारियों ने
अवगत कराया कि शाही सवारी के मार्ग पर 40 सी.सी. टीवी कैमरे पूर्व में लगाए जा चुके हैं। वर्तमान में 08 कैमरे और बढ़ाए जा रहे हैं। कमिश्नर श्री अजीत कुमार ने बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने सौंपे गए दायित्वों को पुन: चैक करें। एक चैक लिस्ट बनाकर सारे बिन्दुओं को चैक करें ताकि समय रहते ही कमियों को ढूँढ़ा जा सके। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि जिन अधिकरियों की ड्यूटी विभिन्न पाइंटों पर लगाई गई है, वे वहां पर मौजूद रहें। शाही सवारी के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु आयेंगे। इसके साथ ही झांकियां एवं भजन मण्डलियां आयेंगी। इन सब को  दृष्टिगत रखते हुए दिए गए निर्देशों का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से किया जाए। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी कल तक अपने सभी पाइंटों को चैक कर लें साथ ही कंट्रोल रुम, सीसी टीवी कैमरे, एम्बेलेंस व्यवस्था, बैरिकेट्स  व्यवस्था को अनिवार्य रुप से चैक कर लें। पुलिस महानिरीक्षक श्री गुप्ता ने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे शाही सवारी के दौरान  अपने मोबाइल फोन वाइब्रेशन मोड पर रखें, ताकि शोरगुल में भी फोन सुनाई दे सके। उन्होंने कहा कि इस दौरान कोई भी अधिकारी अपने फोन को अनावश्यक इंगेज न रखें। उन्होंने वायरलेस के हैण्डफोन भजन मण्डलियों के साथ एवं अन्य व्यवस्था में लगे उप निरीक्षकों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने श्री महाकाल मंदिर के बाहर सलामी स्थल व्यवस्था, श्री महाकाल शाही सवारी पालकी व्यवस्था, पालकी के साथ प्लेन क्लॉथ व्यवस्था, सवारी के दौरान असामाजिक तत्वों पर निगरानी की व्यवस्था, मार्ग व्यवस्था के संबंध में निर्देश जारी किए। श्री गुप्ता ने जिला कमांडेंट होमगार्ड को निर्देश दिए कि वे सवारी के दौरान अपने होम गार्ड जवानों की ड्यूटी व्यवस्था एवं रामघाट पर तैराक दल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। होमगार्ड का बचाव दल रामघाट, कमरी मार्ग, टंकी चौक, रामानुज कोट, छत्री चौक एवं गुदरी चौराहा पर रखने के निर्देश उन्होंने दिए।