देवास

जन्माष्टमी पर लायनेस बहनों ने बांधी दिव्यांगों को राखी

देवास। जन्माष्टमी के पर्व पर लायनेस क्लब देवास सिटी की बहनों ने दिव्यांग बच्चो को राखी बांधी एवं उन्हें आशर्वाद दिया। इस अवसर पर डॉ. धुत  के  दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को स्वल्पाहार करवाया गया एवं लायनेस बहनों ने टॉफी, बिस्किट, नेपकिन बाटे कार्यक्रम में लायनेस अध्यक्ष प्रीति सुर्यवंशी, सचिव तरुणा जाट, ला. हीना राठौड़,  ला.निर्मला अग्रवाल सहित लायनेस सदस्य उपस्थित रहीं।