नीमच

युग प्रवर्तक फाउंडेशन ने मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित किया। 

नीमच।आज युग प्रवर्तक फाउंडेशन के तत्वाधान में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मटकी फोड़ कार्यक्रम न्यू इंदिरा नगर नीमच वात्सल्य ग्रह आश्रम मैं छोटे-छोटे बच्चों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व करने पहुंचे स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय नीमच के प्रोफेसर और युग प्रवर्तक फाउंडेशन के संयोजक श्री संजय जोशी, कलेक्ट्रेट अध्यात्मिक विभाग के श्री नरेंद्र व्यास, एवं संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच के वरिष्ठ सदस्य तथा चिल्ड्रन वेल अकेडमी के डायरेक्टर श्री अजय जी भटनागर, वात्सल्य ग्रह आश्रम की संचालिका महोदया श्रीमती उषा गुप्ता की उपस्थिति में कार्यक्रम किया गया। फाउंडेशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह बोराणा ने कहा कि मानव सेवा ही माधव सेवा है और हमें बच्चों के अंदर कृष्ण और इन्हीं बच्चों के अंदर अर्जुन हैं हमें इसी संकल्प को लेकर चलना है। साथ ही सभी अधिकारियों का युग प्रवर्तक फाउंडेशन द्वारा स्वागत किया गया और प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए । कार्यक्रम में उपस्थित युग प्रवर्तक फाउंडेशन के उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण जी बैरागी, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार बनवाडिया, सचिव वर्षा बैरागी, सुमन राठौर, हेमलता चौधरी, घनश्याम धनगर , नाहर सिंह दायमा, मनीष धनगर, रितु बैरागी, प्रियंका देव, ममता एवं वात्सल्य वात्सल्य ग्रह के सभी सदस्य उपस्थित थे । कार्यक्रम का आभार युग प्रवर्तक फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष राकेश कुमार बनवारी ने माना।