देवास

झूलेलाल चालीहा का समापन  मीठा तालाब पर किया विसर्जन 

देवास। पूज्य सिंध हिंदू पंचायत द्वारा सिंधी समाज के भगवान श्री झूलेलाल जी का देशभर में मनाए जाने वाले चालीसवां पर्व का समापन मीठा तालाब पर पंडित कमल महाराज द्वारा शनिवार को 11.30 बजे विधिविधान के साथ पर बहराना साहब का पूजन एवं विसर्जन का कार्यक्रम मीठा तालाब पर सम्पन्न हुआ। मीडिया प्रभारी ने बताया कि परम्परागत रूप से  वर्ष भर में एक बार चालीस दिनों तक जल देवता , वरूण देवता के नाम से जाने जाने वाले भगवान झूलेलाल जी का पर्व मनाया जाता है। मंदिरों में पूजा अर्चना की जाती है एवं चालीस दिन पूरे होने पर बाहराणा साहब सजाकर उनका विसर्जन किया जाता है । इस धार्मिक आयोजन में  समाज के महिला मंडल एव युवा समिति ने बढचढ कर हिस्सा लिया।पंचायत की ओर से विशेष रूप से सवरक्षक पूरन तलरेजा, उपाध्यक्ष अशोक लखमानी ,सचिव अशोक पेशवानी एवं कार्यकारिणी के हेमंत चावला,नंदलाल पंजवानी,अनिल आहूजा, नारायण राजचंदानी,कैप्टन तलरेजा युवा समिति के प्रभारी गुल्लू मंधानी, अध्यक्ष मुकेश रजवानी, संजय तलरेजा एवं साथी, महिला मंडल की और से श्रीमती बलवानी, अध्यक्ष नेहा छाबडिय़ा,सोनी आहूजा, रश्मि रोहरा,जानवी तलरेजा,रेणु तलरेजा,मोहन धाम से भाग दीदी एवं मंडली उपस्थित रहे।