मंत्री श्री वर्मा के जन्म दिन पर कांग्रेसजनों ने किए शहर में अनेक कार्यक्रम एवं उनकी लंबी उम्र की ,की कामना।
देवास । प्रदेश शासन के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा का 24 अगस्त को कांग्रेसजनों ने उत्साह पूर्वक उनका जन्मदिन मनाया। कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया सुबह इटावा स्थित शासकीय स्कूल में चंद्रपाल सिंह सोलंकी के द्वारा शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के मुख्य अतिथि में एवं नगर निगम कमिशनर संजना जैन की अध्यक्षता में बच्चों को कॉपी किताब बैग एवं खेलकूद की सामग्री भेंट की गई इस अवसर पर कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा नजर शेख इन्वोटिव स्कूल के सैयद मकसूद अली, मिर्जा बैग सहित स्कूल स्टाफ व कांग्रेसजन उपस्थित थे। पश्चात सलीम पठान मित्र मंडल के द्वारा जिला चिकित्सालय में मरीजों को फलों का वितरण किया गया । इसके बाद जवाहर चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय में संजय कहार मित्र मंडल के द्वारा काटकर श्री वर्मा का जन्मदिन मनाया । वही ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल गोस्वामी के द्वारा स्थानीय वृद्धा आश्रम में वृद्धा को फल दिए गए एव भोजन कराया गया । इसी के साथ श्री वर्मा की लंबी उम्र की कामना के साथ पौधारोपण भी किया गया। इसके पूर्व 23 अगस्त को रात्रि 8:00 बजे संतोष मोदी एवं जाकिर उल्ला शेख के द्वारा चामुंडा कांप्लेक्स स्थित परिसर के बाहर श्री सज्जन सिंह वर्मा के जन्मदिन पर आतिशबाजी की गई एवं भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान लड्डू ओ का वितरण शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी की विशेष उपस्थिति में किया गया । कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता पंडित जयप्रकाश शास्त्री शौकत हुसैन एम असलम शेख रमेश व्यास ऐजाज शेख सूरज सिंह चावडा ब्लॉक अध्यक्ष ऐतिहासिक बल्लू रोहित शर्मा इम्तियाज शेख भल्लू जितेंद्र सिंह गौड़ विश्वजीत सिंह चौहान नरेंद्र यादव अजीत भल्ला विक्रम मुकाती राहुल पवार श्रीमती वंदना पांडे अलका शर्मा वर्षा निगम इंदिरा सेंधव संगीता राठौर निलेश वर्मा मुकेश शर्मा सतीश पुजारी छोटू सिंह गुर्जर चिंटू धारु उमेश गवली राजेश जायसवाल कुद्दुस शेख सुनील सोलंकी वसीम हुसैन संतोष सिंह बेस सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों उपस्थित थे