उज्जैन देश

राजाधिराज की शाही सवारी 26 अगस्त को निकलेगी

उज्जैन। श्री महाकालेश्वर भगवान की भाद्रपद माह की आखरी व शाही सवारी 26 अगस्त सायं 4 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर से निकाली जावेगी। सवारी के साथ पर्याप्त संख्या में घुडसवार, पुलिस बल, नगर सैनिक, विशेष सशस्त्र बल की टुकडियां तथा पुलिस बैंड के अतिरिक्त भजन मंडलिया सम्मिलित रहेगी। भगवान श्री चन्द्रमौलेश्वर पालकी में, हाथी पर श्री मनमहेश, श्री शिवतांडव प्रतिमा गरूड़ पर, बैल पर श्री उमा महेश तथा होल्कर मुखौटा डोल रथ पर तथा रथ पर श्री सप्तधान के मुखारविंद भी नगर भ्रमण पर निकलेंगे। सवारी श्री महाकालेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर, श्री महाकाल रोड, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाडी होते हुए रामघाट पहुचेगी। रामघाट पर सवारी का पूजन होने के बाद सवारी
रामानुजकोट, मोढ की धर्मशाला, कार्तिक चौक,  खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर,ढाबारोड,टंकीचौराहा,मिर्जा,नईमबेग,मार्ग,तेलीवाडा  चौराहा, कंठाल, सतीगेट, सराफा, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, पटनी
बाजार, गुदरी चौराहा होते हुए वापस श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुचेगी।
श्रद्धालुओं से अपील

जिला प्रशासन द्वारा शाही सवारी के अवसर पर श्रद्धालुओं से व्यवस्था बनाने की अपील की गई है।
श्रद्धालुओं से अपेक्षा है कि वे –
1. सवारी में उल्टी दिशा में न चलें तथा सवारी निकलने तक अपने स्थान पर खडें रहें।
2. श्रद्धालु सवारी के मध्य सिक्के नारियल केले फल आदि न फेंके।
3. सवारी के बीच में प्रसाद व चित्र वितरण न करें।
4. पालकी के आस-पास अनावश्यक संख्या में लोग न रहें।
5. व्यापारियों से अपील की गई है कि वे सवारी मार्ग में भट्टी चालू न रखें और न ही तेल का कढ़ाव गर्म करें।