श्रावण महोत्सव २०१९ समापन संध्या जाते भादों को श्रावण महोत्सव गायन व नृत्य की झनकार से देगा बिदाई
उज्जैन। रविवार २५ अगस्त को श्रावण महोत्सव की आखरी संध्या संगीत और नृत्य की झनकार से जाते भादों को देगी बिदाई । शास्त्रीय गायन व नृत्य से सुसज्जित श्रावण महोत्सव की आखरी शाम में होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए मंदिर प्रबंध समिति के उप प्रशासक श्री आशुतोष गोस्वामी ने बताया कि, राजाधिराज श्री महाकालेश्वर की शाही सवारी के पूर्व संध्या को श्री महाकालेश्वर मंदिर का प्रवचन हॉल एक बार फिर संगीत व नृत्य झनकार से गूंज उठेगा। सुप्रसिद्ध गायक श्री सुनील मसूरकर की अनुगूंज श्री महाकाल परिसर में संगीत का रस घोल देगी। बडोदरा की सुश्री मेधा भोसले के उपशास्त्रीय गायन में अपने भजनों से भादों की रिमझिम में भक्ति रस घोल देगी। इन्दौर की सुश्री प्रियंका वैद्य के शिव अनादि नृत्य कला संस्थान की समूह कथक नृत्य की थिरकन से कला रसिकों और श्रद्धालुओं का मन मोह लेंगे।
श्रावण महोत्सव २०१९ की समापन की संध्या में श्रावण महोत्सव लिये बनाई गई अलग-अलग समितियों के सदस्यों द्वारा समारोह को सफल बनाने हेतु किये गये कार्यो के लिये श्री महाकालेशवर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा उन सदस्यों को सम्मानित किया जावेगा।
कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर नगर के वरिष्ठ संगीतज्ञ श्री बालकृष्ण महंत, श्री विवेक बंसोड, श्री रामचन्द्र शेण्डे रहेंगे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक श्री अवधेश शर्मा, सहा.प्रशासक श्री सुजानसिंह रावत उप प्रशासक श्री आशुतोष गोस्वामी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री दिलीप गरूड के साथ समिति सदस्य श्री विजय शंकर शर्मा पुजारी, श्री आशीष पुजारी, श्री दीपक मित्तल उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम चयन समिति के अध्यक्ष डॉ. प्रकाश रघुवंशी ने नगर के कला रसिकों एवं श्रद्धालुओं से अपील की है कि, श्रावण महोत्सव की समापन संध्या में अधिक से अधिक संध्या में उपस्थित होकर श्रावण महोत्सव में अपनी समीधा प्रदान करें।