श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर संस्कार भारती द्वारा आयोजित रंग भरो प्रतियोगिता सम्पन्न
देवास। रंगमंच एवं ललितकला के लिए समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती द्वारा प्रतिवर्षानुसार आयोजित रंगभरों प्रतियोगिता का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय में कैलाश चन्द्रावत आर एस एस विभाग संघचालक के मुख्य आतिथ्य में, मार्गदर्शक डॉ रमेश सोनी की अध्यक्षता, संस्कार भारती मालवा प्रांत के संगठन मंत्री प्रकाश पंवार, देवास इकाई अध्यक्ष द्वारका मन्त्री, कार्यवाहक अध्यक्ष चन्द्रकला रघुवंशी, मातृशक्ति प्रमुख कल्पना नाग के आतिथ्य में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती व भगवान श्रीकृष्ण के पूजन, दीप प्रज्जवलन से हुआ। अतिथियों का स्वागत संस्कार भारती की ओर से हरीश जुनेजा, श्री मुकाती, शशिकांत वझे, अरुण मणपे, जितेन्द्र त्रिवेदी, माधवानंद दुबे, कविता सिसोदिया, डॉ. रंगभरी काशिव, वैशाली अग्रवाल, अशोक शर्मा द्वारा किया गया। कैलाश चन्द्रावत ने बताया कि प्रतियोगिता से बच्चों के मन में अपनी प्रतिभा को समाज में व्यापक आधार प्रदान करने का प्रयास है। प्रकाश पंवार ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन हजारों बच्चों के कला कौशल को एक नई दिशा प्रदान करते हैं। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हमारी सांस्कृतिक परम्पराओं के माध्यम से इस प्रकार के प्रयास निश्चित ही बधाई के पात्र है। प्रतियोगिता का अवलोकन करते हुए अतिथियों ने बाल प्रतिभाओं को बधाई दी। भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं से संबंधित रंगभरो की आयोजित प्रतियोगिता में विद्यालयों के बच्चों द्वारा दो वर्गो अ वर्ग में कक्षा 1 से 4 तथा वर्ग ब में कक्षा 5 से 8 तक के बच्चों से श्रीकृष्ण के बाल रूप के रेखा चित्र में सुंदर रंग संयोजन किया गया। दोनों वर्गो में संस्कार भारती की ओर से रंग भरने हेतु रेखा चित्र, बच्चों को अल्पाहार प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हरीश जुनेजा, अजय गुप्ता, मुकातीजी, माधवानंद दुबे, अशोक शर्मा, जितेन्द्र राठौर, उमेश जोशी, आशीष आशापुरे,रोहित सोनी, पियूषा आशापुरे, रुपाली बेलापुरकर, सीमा शर्मा, सरिता मोदी, विनीता पाण्डे,रोहित गुर्जर का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन द्वारका मंत्री ने किया तथा आभार जितेन्द्र त्रिवेदी ने माना।