लोकतंत्र सेनानी समाज की थाती, उनका सम्मान हर सरकार का दायित्वः कैलाश सोनी
भोपाल। लोकतंत्र सेनानियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की तरह देश और समाज के लिए संघर्ष किया है। लोकतंत्र सेनानी हमारे समाज की थाती हैं। सरकार चाहे किसी भी दल की हो, उनका सम्मान करना हर सरकार का दायित्व है। यह बात राज्यसभा सांसद एवं लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कैलाश सोनी ने प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के लोकतंत्र सेनानियों की पेंशन कथित रूप से दोबारा शुरू करने संबंधी खबरो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।
बिना समय गवांए, सभी सेनानियों को पेंशन दे सरकार
श्री सोनी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की तरह ही आधे के करीब लोकतंत्र सेनानियों की मृत्यु हो चुकी है। जो बचे हैं, उनमें से भी अधिकांश काफी बुजुर्ग हैं। इसलिए प्रदेश सरकार बिना समय गवांए बाकी लोकतंत्र सेनानियों की पेंशन शुरू करे। सरकार को जल्द से जल्द प्रदेश के सभी जिलों में, सभी सेनानियों की पेंशन बहाल करनी चाहिए।
किसी एक दल के नहीं लोकतंत्र सेनानी
श्री सोनी ने कहा कि आपातकाल के विरुद्ध संघर्ष करने वालों में किसी दल विशेष के लोग नहीं थे, बल्कि उनमें कांग्रेस के भी लोग हैं,सर्वोदयी नेता हैं, समाजवादी हैं, कम्युनिस्ट आदि कई विचारधाराओं के लोग शामिल थे। सरकारों की उनसे राजनीतिक मतभिन्नता हो सकती है, लेकिन देश और समाज के लिए उन्होंने जो काम किया है, उसे नकारा नहीं जा सकता। इसलिए सरकार किसी भी दल की हो,लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान करना चाहिए और उनके साथ बिना किसी भेदभाव के समानता का व्यवहार करना चाहिए।