उज्जैन

उज्जैन के स्वयंसेवकों द्वारा घोष का वादन किया गया

उज्जैन। जन्माष्टमी पर प्रतिवर्षानुसार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उज्जैन के स्वयंसेवकों द्वारा घोष का वादन किया गया। महाकाल मैदान से प्रारंभ होकर घोष दल के स्वयंसेवक गोपाल मंदिर चौक पर रचना में खड़े हुए, जहां उन्होंने संघ की विभिन्न रचनाओं जैसे मीरा, भूप, किरण आदि का वादन किया। घोष दल में लगभग 110 स्वयंसेवकों ने विभिन्न वाद्यों जैसे आनक, वंशी, शंख, श्रंग, पणव, झल्लरी आदि के माध्यम से छोटी-छोटी गैय्या, सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा, आरती कुंज बिहारी की जैसी धुनों को भी बजाया, जिसका आनंद विशाल संख्या में उपस्थित समाजजन में लिया। इसके पश्चात् घोष दल पुन: महाकाल मैदान जाकर संघ प्रार्थना के बाद विकिर किया गया। जानकारी महानगर संघचालक श्रीपाद जोशी जी ने दी