देवास

शिक्षक दिवस के पूर्व समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर करेंगे उग्र आंदोलन- सेंधव 

देवास। आजाद अध्यापक शिक्षक संंघ ने अध्यापक संवर्ग से शिक्षक संवर्ग में नवीन नियुक्त शिक्षको की समस्याओं के निराकरण के लिये जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। आजाद शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह सेंधव ने बताया कि ज्ञापन में मांग की गई कि समस्त अध्यापकों के 6 टे वेतनमान का अनुमोदन नहीं किया गया है अनुमोदन उपरांत 6टे वेतनमान के ऐरियर की प्रथम, द्वितीय किश्त का भुगतान शीघ्र किया जावे। शेष रहे अध्यापकों का नवीन शिक्षक संवर्ग में संविलियन के डिजिटल आदेश न्यायालयीन प्रकरण वाले अध्यापकों सहित अतिशीघ्र किये जावें। डी.ए. ऐरियर एवं हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान अधिकांश संकुलों में नहीं किया गया है उसका शीघ्र भुगतान किया जाए। पूर्व से नियुक्त तथा 2006 में नियुक्त अध्यापक संवर्ग का प्रथम क्रमोन्नत वेतनमान स्वीकृ त किया जावे। ट्रांसफर की प्रक्रिया प्रचलन में है उसमें जिन विज्ञान सहायक के ट्रांसफर हुए है उन्हें पोर्टल पर कार्यमुक्ति में समस्या आ रही है, इसका निराकरण कर उन्हें कार्यमुक्त किया जावे। उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल में जिन शिक्षकों के ट्रासफर हुए हैं उन्हें भी 24 अगस्त के पूर्व कार्यमुक्त किया जावे। ट्रांसफर प्रक्रिया में कुछ शिक्षकों द्वारा च्वाईस फिलिंग के समय त्रुटिवश गलत संस्था का चयन हो हाने पर वह नवीन पदांकित संस्था में जाने के इच्छु नहीं है उनके आदेश संशोधन, निरस्तीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। जिले केे कुछ संकुलों में नवीन शिक्षक संवर्ग का आयकर कटोत्रा टीडीएस वेतन से किया गया है जिसे आयकर विभाग में जमा नहीं कराया जाकर आज दिनांक तक फार्म नं. 16 उपलब्ध नहीं करायेे गये है इस कारण समय पर आयकर रिटर्न जमा नहीं किया जा सकेगा। विद्यालय अन्यत्र प्रतिनियुक्त, प्रशिक्षण पर गए शिक्षको के पद विरूद्ध पोर्टल पर अतिथि शिक्षक रखने की अनुमति प्रदान की जावे। बीएलओ कार्य में लगे शिक्षकों को शीघ्र कार्यमुक्त किया जावे। समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर 5 सितम्बर शिक्षक दिवस पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर सैयद मोकित अली, दिनेश चौधरी,संजय पालीवाल, पवन पटेल, अजयसिंह गौड, राजेन्द्र यादव, अजहर अली, दुर्गेश जाजू, कैलाशसिंह ठाकुर, योगेन्द्र रेकवार, राजेश चौधरी, महेश पंवार, आतिश कनासिया, मुकेश तिवारी, अनवर मंसूरी, कमल सोलंकी, चंदरसिंह कुशवाह, देवीसिंह खड़ेल, विजयसिंह सायल, जसमत कुशवाह, रतनसिंह, पुष्पेन्द्रसिह तोमर, हजारीलाल चौहान, अनारसिंह ठाकुर, संतोष जोशी, वीरेन्द्र शर्मा, मनोज सोनी, राम भरोस परमार, दिनेश विश्रोई, लाखनसिंह सेंधव आदि उपस्थित थे।