देवास

माहेश्वरी महिला संगठन के चुनाव संपन्न 

देवास। माहेेश्वरी महिला संगठन के वर्ष 2019-2022 के चुनाव- चुनाव अधिकारी मणी डागा, सरोज भूतड़ा एवं शीला डागा द्वारा संपन्न कराए गए। जिसमें अध्यक्ष मंजुला लाठी, उपाध्यक्ष सुधा झंवर, मधु परवाल, सचिव चेतना माहेश्वरी, सहसचिव रेखा लाठी, कोषाध्यक्ष अनीता मंत्री, संगठन मंत्री लक्ष्मी डागा एवं प्रचार प्रसार मंत्री सुमन मूंदड़ा चुने गए। कार्यसमिति सदस्य गिरिजा माहेश्वरी, मंगला परवाल, रंजना परवाल, मीना गगरानी, उमा डागा, मधु झंवर, रेखा भुराडिया, उषा भूतड़ा ,ज्योति मालू , मंजू भूतड़ा नियुक्त हुए।