विद्यार्थी परिषद ने सोपा ज्ञापन
सारंगपुर।(नवीन रुंडवाल) महाविद्यालय में चल रहे प्रवेश प्रक्रिया को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सैकड़ों प्रवेश से वंचित छात्र-छात्राओं के साथ में मिलकर प्रवेश दिलाने हेतु उच्च शिक्षा मंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा उक्त विषय विद्यार्थी परिषद द्वारा जो छात्र प्रवेश वंचित से गए हैं उसमें 60 से 70 प्रतिशत वाले मेघावी छात्र भी शामिल है यदि समय रहते सीटें नहीं बढ़ती है और नहीं मिलता है तो इसकी स्वयं जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी इस तरह की मांग विद्यार्थी परिषद की रही ज्ञापन देने वालों में विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता योगेश माहेश्वरी, इशांत मंगल, विशाल पुष्पद, भावेश शर्मा, यश पांचाल, अजय प्रजापति, रवि पुष्पद प्राची राठौर,प्रियंका पाटीदार, उर्मिला नागर, सविता मालवीय,पूजा प्रजापति, पायल पाटीदार, आदि छात्र छात्राये उपस्थित रहे।