देवास

देवास वरिष्ठ नागरिक संस्था में झंडावंदन 

देवास। वरिष्ठ नागरिक संस्था द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर झंडावंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। रिमझिम बारिश में भी बड़ी संख्या में वरिष्ठजन कार्यक्रम में उपस्थित हुए उम्र के इस पड़ाव में भी वरिष्ठजनों में देशभक्ति का जज्बा देखने को मिला। संस्था अध्यक्ष डॉ. एम.व्ही.भाले ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए बाढ पीडि़तों के लिए साफ सुथरे कपडे एकत्रित करने का आव्हान किया और कहा कि एक सप्ताह में कपड़े संस्था कार्यालय में जमा करावें जिससे कि बाढ पीडि़तों को शीघ्र सहायता हो सके। संस्था द्वारा जम्मू कश्मीर को धारा 370 से मुक्त कराने पर प्रधानमंत्री एवं केन्द्र शासन को बधाई दी गई। उक्त जानकारी संस्था उपाध्यक्ष ओ.पी.पाराशर ने दी।