जयपुर

साफ नहीं कांग्रेस का रुख

जयपुर श्री चौहान ने कहा कि हम कांग्रेस पार्टी से जानना चाहते हैं कि कश्मीर पर उनका स्टैंड क्या है? अधीर रंजन चौधरी और चिदंबरम 370 हटने का विरोध करते हैं। जबकि कोंग्रेस के कई नेता कहते हैं कि 370 हटना चाहिए। कल ही हरियाणा में भूपेन्द्र हुड्डा जी ने भी कहा कि 370 हटना चाहिए। राहुल जी और सोनिया जी इस मुद्दे पर चुप हैं जबकि प्रियंका जी से सवाल पूछने पर उनके सहयोगी ने पत्रकार को धमका दिया। श्री चौहान ने कहा कि तीन तलाक़ के सवाल पर जिस तरह से कांग्रेस ने विरोध किया, वह महिला विरोधी क़दम था। स्व. राजीव गांधी जी ने भी शाहबानो प्रकरण में यही किया था ।