जयपुर

नेहरू जी की गलती का खामियाजा भुगत रहा देश

जयपुर श्री चौहान ने कहा कि अनुच्छेद 370 लगाना पंडित नेहरू की ऐतिहासिक ग़लती थी। सब जानते हैं कि विलय के वक़्त महाराजा हरि सिंह ने ऐसी कोई माँग नहीं की थी। यह भी तथ्य है कि जब शेख़ अब्दुल्ला ने विशेष दर्जे का प्रारूप बनाने को कहा था तो डॉ. अम्बेडकर जी ने साफ़ मना कर दिया था। लेकिन नेहरू जी की रुचि के कारण आयंगर जी ने इसका ड्राफ़्ट तैयार किया। यही नहीं नेहरू जी ने एकतरफ़ा युद्ध विराम नहीं किया होता और कश्मीर के मुद्दे को यूएन में नहीं ले गए होते, तो आज पाक अधिकृत कश्मीर भी भारत का अंग होता।